प्रदेश में शनिवार शाम मौसम ने करवट ली। जिसके बाद से मौसम सुहावना हो गया है। रविवार को भी कई जिलों में बारिश हुई। बारिश होने से गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने सोमवार को भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के आसार जताए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट
तीन जून को चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में तीन से छह जून तक तेज बारिश व झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही अल्मोड़ा, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और देहरादून के कुछ हिस्से भी झोंकेदार हवाएं चलने से प्रभावित रह सकते हैं।
अब मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह का कहना है कि अब प्रदेश में तापमान बढ़ने की संभावना नहीं है। तापमान में कमी आने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।