हरिद्वार में दबंगों के हौसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं. लक्सर में एक युवक ने बाइक सवार युवकों को मोटरसाइकिल से पटाखे छोड़ने पर टोका तो युवक आग बबूला हो गए. बाइक सवार युवकों ने पीड़ित पर फायर झोंक दिया. गनीमत रही फायर मिस हो गया. मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
पटाखे छोड़ने पर टोका तो झोंका फायर
घटना लक्सर की है. जानकारी के अनुसार चार युवक बुलेट पर सवार होकर जा रहे थे. इस दौरान वह बाइक से पटाखे फोड़ने लगे. जिसे देख लक्सर निवासी युवक ने युवकों को बाइक से पटाखे फोड़ने के लिए टोका तो युवक आग बबूला हो गए. युवकों ने पीड़ित युवक पर फायर झोंक दिया. शोर सुन मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. गनीमत रही फायर मिस हो गया. वरना कोई बड़ी घटना घट सकती थी.
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ लिया. जबकि दो युवक वहां से भाग निकले. ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है. मामले को लेकर पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर दी है. मामले को लेकर लक्सर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजीव रैथाण ने जानकारी देते हुए बताया कि तहरीर मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की पड़ताल की जा रही है