पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और खानपुर विधायाक उमेश कुमार के बीच विवाद अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि कांग्रेस नेता सोनिया आनंद भी मैदान में उतर आई है. सोनिया आनंद ने विधायक उमेश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है.
सोनिया आनंद ने विधायक उमेश कुमार के खिलाफ खोला मोर्चा
कांग्रेस नेता सोनिया आनंद ने खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है. सोनिया आनंद ने विधायक उमेश कुमार पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधायक को गरिमा में रहने की हिदायत दी है.
उमेश कुमार विधायक खानपुर एक बात ध्यान में रख ले तू अगर उत्तराखंड की किसी भी मां बहन के लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग किया तूने तो सोच लेना कि मैं तेरा हाल क्या करूंगी? वह भी याद कर तूने मेरे बेटे को उठवाने तक की कोशिश की हैl आज तक हमेशा मैने तुझे सम्मान दिया है आज तूने बात मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाने की कर दी ध्यान भी रख लेना बहुत बड़े-बड़े लोगों के साथ तूने क्या-क्या किया है? यह मुझसे बेहतर कोई नहीं जानता तेरी हिस्ट्री और ज्योग्राफी का डाटा सारा मेरे पास है इसलिए अपनी औकात में रहना अगर मैं तुझे *** करने पर आ गई तो ढूंढने को कपड़े भी नहीं मिलेंगे बात मेरे सम्मान की है और मैं अपने सम्मान के आगे ना किसी रविंदर को जानती हूं ना तुझ जैसे खानपुर के नकली विधायक को तेरे खानपुर में ही आकर तेरा वह तमाशा निकlलूंगी जो तेरी समझ से बाहर होगा।