छत्तीसगढ़ में हफ्तेभर की मैराथन बैठकों के बाद अब बीजेपी से सीएम का चेहरा फाइनल हो गया है। विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के अगले सीएम होंगे। आइये जानते हैं कौन है विष्णुदेव साय।
आदिवासी समुदाय से आते हैं राय
विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ की कुनकुरी विधानसभा से आते हैं। राज्य में आदिवासी समुदाय की आबाद सबसे ज्यादा है और राय इसी समुदाय से आते हैं। विष्णुदेव साय 2020 में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं। सांसद और केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं। राय की गिनती संघ के करीबी नेताओं मे होती है। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में राय कोकेंद्र में मंत्री बनाया गया था हालांकि बाद में इन्होनें संगठन से इस्तीफा दे दिया था।
इन नामों पर हुई थी चर्चा
बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की रेस में बीजेपी अध्यक्ष अरूण साव का नाम भी चर्चाओं में चल रहा था। वह ओबीसी समाज से आते हैं। इसके अलावा बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद सरोज पांडेय, बृजमोहन अग्रवाल का नाम भी सीएम की रेस मे था। हालांकि सीएम के नाम की मुहर विष्णुदेव साय के नाम पर लगी है।