देहरादून the misaile news
आज सुबह 7:30 की घटना बताई जा रही है लाचे वाला टोल प्लाजा के पास एक अनियंत्रित डंपर ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे दो लोगों के मारे जाने की आशंका है फिलहाल घायलों को अस्पताल में भेजा गया है

बताया जा रहा है कि देहरादून की ओर से आ रहा है यह बहुत अनियंत्रित बेदर्दी तरीके से चल रहा डंपर कई वाहनों को रौदता हुआ निकला, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।