The मिसाइल news
युवा आजकल बेतरतीफ तरीके से वाहनचला रहे हैं जिससे कई बार उनसे दुर्घटनाएं भी हो जाती है ऐसा ही एक मामला आज स्टेडियम तिराहे पर भी हुआ जहां बाइक सवार ने बुजुर्ग राजस्व कर्मी को जोरदार तरीके से टक्कर मार दी जिसके बाद अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई।
ऐसे ही तेज बाइक चलाने का मामला पीली कोठी रोड पर भी आया जहां एक व्यक्ति द्वारा तेज बाइक चलाने पर युवक को डांटा और उसे एक चांटा मारा तो इतने में उसने अपने दोस्तों को बुला लिया करीब आधा दर्जन से अधिक युवा 10 मिनट में पहुंचकर वहां पर हंगामा करने लगे तथा उसे व्यक्ति को बुरी तरह से पीट डाला।
सड़क पर हुए इस मामले के बाद स्थानीय लोग बाहर निकले और इससे पहले युवा फरार हो गए लोगों ने उनकी पहचान करनी शुरू कर दी।
बताया गया कि कार्की उपनाम का एक युवक ने तेजी से बाइक चला रहा था पंत उपनाम के एक व्यक्ति ने उसे डांटा और एक चांटा मार दिया यह चांटा कार्की नाम के की नाम के युवक को आहत कर गया और उसने तुरंत अपने साथियों को फोन करके बुला लिया तथा उसके बाद पंत उपनाम के व्यक्ति की सड़क पर ही धुनाई कर दी।
मामले के सुलझाने के प्रयास जारी है सूचना पर वहां पर का ए सम्राट लोग भी जुड़ गए लोगों ने इस घटना की सूचना पार्षद को विधि यह घटना वार्ड 51 की है
हलद्वानी
आजकल युवा तेज बाइक चलाकर लोगो को भयभीत कर रहे है। टोकने