बिग ब्रेकिंग- डीएम का चला हंटर, रातों-रात शिक्षा माफियाओ पर मुकदमे ठोके।

Ad Ad

Doon the missile news

राजधानी के डीएम सबीन बंसल ने कड़ा रूप अपनाते हुए जीएसटी चोरी फर्जी प्रशासन और किताबों पर आईएसबीएन नंबर के ट्रैक नहीं होने को गंभीर मामला मानते हुए देहरादून के कई शिक्षा माफियाओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए हैं

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने डीएम के आदेश पर शिक्षा माफियाओं पर रातों-रात मुकदमे दर्जकिए है।जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन के साथ ही कई किताबों के आईएसबीन नंबर नहीं हुए ट्रैक जिससे मामला गंभीर मन जा रहा है।

स्कूलों से गठजोड़ वाली प्रमुख दुकानों जिनकी अभिभावकों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थी, पर कार्यवाही की गई है।

इसके साथ ही अब राजधानी अब बड़े निजी स्कूल प्रबंधन पर भी डीएम की नजर पर है

यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार पर संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज स्टॉकस, बिल बुक ज़ब्तकर लिए हैं

सम्बंधित खबरें