बिग न्यूज़-भिकियासैंण का विधुत सब स्टेशन जलकर खाक, 6 पम्पिंग योजनाएं ठप्प (देखें वीडियो)

विद्युत सब स्टेशन भिकियासैण जल कर खाक।

अग्नि शमन दल रानीखेत ने बमुश्किल आग पर किया काबू

विभिन्न क्षेत्रों की छ: पम्पिंग योजनाओं से जलापूर्ति ठप्प।

आग के कारणों का अभी तक पता नहीं लग सका।

विभागीय कर्मचारियों की तत्परता से आज शायं तक स्थिति सामान्य होने के आसार

भिकियासैंण the misail news

भिकियासैण विद्युत सब स्टेशन जलकर खाक हो गया है जिसके कारण क्षेत्र की छ: पम्पिंग योजनाएँ ठप्प हो गई हैं विद्युत सब स्टेशन फुंकने से क्षेत्र में पानी के लिए हाहा कार मची है । 17 अक्टूबर की शाम की इस घटना केबाद क्षेत्र में हाहाकार मचा है।

देर रात अग्नि शमन दल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया विभागीय अधिकारियों की तत्परता से दूसरे ही दिन रुद्रपुर से कम्पनी के इंजीनियरों को बुलाकर विद्युत सब स्टेशन की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ हो गया है ।

विद्युत सप्लाई की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है हाईडिल के अभियन्ताओं के अनुसार आज शायं तक स्थित सामान्य होने के आसार हैं। इधर जब जल संस्थान के अभियन्ताओं से पर्याप्त पम्पिंग नहीं होने का कारण पूछा गया तो उनका कहना था कि,अभी पम्प हाउस में आग लगने के कारण पम्पिंग नहीं हो पा रही है लेकिन इससे पहले भी कभी-कभी 500 से अधिक वोल्टेज आ रही थी जिसके कारण पम्पिंग नहीं हो पा रही थी इसकी लिखित शिकायत उनके द्वारा विद्युत विभाग को कई बार की जा चुकी है। इस सम्बन्ध में जब मैंने एसडीओ हाईडिल से जानकारी ली तो उनका कहना था कि, यदि अधिक वोल्टेज आ रही है तो वे अपने पम्प हाउस से भी पावर को रेगुलेट कर सकते हैं। जो भी हो दोनों विभागों का खामियाजा आखिरकार जनता को भुगतना पड़ रहा है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें