हरित एवम कृषि बेल्ट में अवैध निर्माण पर विकास प्राधिकरण के डंडा

भाजपा से जुड़े नेगी बंधुओ को नोटिस

भीमताल the misaile news

हरित एवम कृषि के आवंटित भूमि पर
अवैध व्यवसायिक गतिविधियों के चलते भीमताल के भाजपा से जुड़े नेगी बंधुओं को विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा नोटिस भेजा है।


विकास प्राधिकरण के इस नोटिस से प्रॉपर्टी डीलरों और बिल्डरों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू होने दे के प्रभावशाली बिल्डरों /भूमाफियाओं और प्रॉपर्टी डीलरों में हड़कंप मचा हुआ है।

जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल के सचिव द्वारा भीमताल के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश सिंह नेगी एवं मनोज सिंह नेगी को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए– नोकुचीयाताल क्षेत्र के बोहरागांव क्षेत्र में हरित एवं कृषि तथा ग्रामीण आबादी हेतु आरक्षित भूमि मे अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधि और अवैध निर्माण को हटाए जाने के संदर्भ में नोटिस जारी किया है और सचिव जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल द्वारा उपरोक्त प्रकरण पर कार्रवाई हेतु भीमताल पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं ।

भीमताल निवासी सामाजिक कार्यकर्ता –विकास भारती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर मांग की है कि *भीमताल क्षेत्र में हरित बेल्ट और कृषि तथा ग्रामीण आबादी हेतु आरक्षित भूमि में अवैध व्यावसायिक गतिविधियों एवं अवैध निर्माण *जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के कर्मचारियों के संरक्षण में लगातार हो रहा है तथा भीमताल को कंक्रीट के जंगलों में तब्दील किया जा रहा है* विकास भारती ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित करके भीमताल में हो रहे अवैध निर्माण और अवैध व्यावसायिक पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई किए जाने के संदर्भ में पत्र प्रेषित किया है। अवैध निर्माण कार्य करने/ अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियों को प्राधिकरण के आदेश के बाद भी लगातार संचालित करने पर संबंधित लोगों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है ।

*जिला विकास प्राधिकरण नैनीताल के सचिव के द्वारा* भीमताल के *पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश सिंह नेगी और उसके भाई मनोज सिंह नेगी के बोहरागांव क्षेत्र में अवैध निर्माण/ अवैध रूप से किया जा रहे हैं व्यावसायिक कार्य को *रोके जाने के नोटिस* से भीमताल के प्रॉपर्टी डीलरों और बिल्डरों में हड़कंप मचा हुआ है ।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें