जंगली मशरूम खाने से एक महिला की मौत, एक की हालत गंभीर

चिन्यालीसौड़ में जंगली मशरूम खाने से एक ही गांव की दो महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया जहां एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।


उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ के जोगत मल्ला निवासी दो महिलाएं रविवार को लकड़ी बीनने के लिए जंगल गई थी। इस दौरान वो जंगल से जंगली मशरूम तोड़ लाई। घर आकर उन्होंने मशरूम खा लिए और उनकी तबीयत बिगड़ गई। दोनों को पड़ोसी अस्पताल लेकर गए जहां एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरी महिला की हालत गंभीर है उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

अकेले रहती थी मृतका बिंदा देवी
मिली जानकारी के मुताबिक मृतका बिंदा देवी (60) पत्नी वेदप्रकाश घर में अकेली रहती थी। जबकि दूसरी महिला ममता देवी (40) पत्नी स्व. कन्हैया लाल अपने बेटे के साथ रहती है। गनीमत रही कि महिला के बच्चे ने मशरूम नहीं खाया जिस से उसकी जान बच गई।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें