भू कानून पर प्रदेश में बुलन्द होती आवाज पर सरकार का बैकफुट ड्राइव

अब कृषि एवम बागवानी की भूमि पर लिया यह निर्णय

देहरादून the misaile news
प्रदेश में भू कानून को लेकर जिस तरह से कलाकारों युवाओं और गायको ने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की है और जगह-जगह जन जागरण अभियान के लिए बैठक ऑन की भूमिका तैयार करने की तैयारी की जारी है ।

उससे सरकार अलर्ट मोड में आ गई है सरकार की ओर से आज जारी एक विज्ञप्ति मैं यह बताया गया कि जिलाधिकारी को अब यह अधिकार नहीं रहेगा कि वह कृषि और बागवानी के लिए की जड़ी जमीनों की खरीद पर कोई भी परमिशन नहीं दे पाएंगे इस तरह का एक पत्र आज शासन की ओर से जारीकिया गया।

सचिन सचिन सचिन गुरुवे की ओर से जारी की गई इस पत्र में समस्त जिलाधिकारी से अपेक्षा की गई है कि वह किसी भी तरह की कृषि के लिए खरीदी जाने वाली भूमि के लिए कोई अनुमति बिना शासन की संज्ञान कि नहीं देंगे और शासन ही इस संबंध में कोई निर्णय देगा

Ad Ad

सम्बंधित खबरें