बर्थडे पर मगाया था ऑनलाइन केक, खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, घरवालों की भी बिगड़ी तबीयत

पंजाब के पटियाला से एक बेहद ही चौकाने वाला मामला सामने आ रही है। जहां एक परिवार ने जन्मदिन पर ऑनलाइन केक आर्डर किया। जिसको खाने के बाद एक 10 साल की बच्ची की मौत हो गयी। इसके साथ ही बाकी परिवार वाले जिन्होंने वो केक खाया था उन सबकी भी तबीयत बिगड़ गई। ऐसे में इस मामलें में केक शॉप के मालिक के खिलाफ परिवार वालों के कहने पर पुलिस ने केस फाइल कर लिया है। ऐसे में क्या है पूरा मामला चलिए जानते है।

केक खाकर 10 साल की बच्ची की हुई मौत
खबरों की माने तो ये मामला पटियाला का है। जहां अमन नगर निवासी काजल ने पुलिस में 25 मार्च को शिकायत दर्ज की। काजल ने पुलिस को बताया की 24 मार्च को 10 वर्षीय मानवी का बर्थडे था। ऐसे में जन्मदिन के मौके पर शाम को करीब छह बजे उन्होंने ऑनलाइन केक ऑर्डर किया। जो करीब साढ़े 6 बजे डिलीवर भी हो गया।

सात बजे मानवी ने केक काटा। ऐसे में मानवी सहित सभी परिवार वालों ने केक खाया। केक खाकर सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। साथ ही उल्टियां भी होने लगी। रात को सभी उसके बाद सो गए। सुबह उठकर परिवार ने देखा की 10 साल की मानवी का शरीर ठंडा पड़ा हुआ था। ऐसे में बची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने बची को मृत घोषित कर दिया।

केक के टुकड़ों को जांच के लिए भेजा
शिकायत में बच्ची की मौत केक खाने से बताई गई है। परिवार वालों का कहना है की केक के अंदर कोई जहरीला पदार्थ की सम्भावना है।ऐसे में बच्ची का पोस्टमार्टम हुआ है। केक के टुकड़ों को एफएसएल की जांच के लिए भेजा दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस आह्गे कार्यवाही करेगी। आईपीसी की धारा 273 और 304ए के तहत बेकरी ओनर के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें