Paralympics 2024 में भारत के नाम दूसरा गोल्ड, बैडमिंटन में Nitesh Kumar ने जीता स्वर्ण पदक



Paralympics 2024 में नितेश कुमार (Nitesh Kumar) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। नितेश ने बैडमिंटन में मेंस सिंगल्स एसएस3 कैटेगरी में भारत को स्वर्ण पदक जिताया है। उन्होंन ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बैथेल को 21-14, 18-21, 23-21 से हराया है। पेरिस ओलंपिक में वो गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है। भारत के नाम अब टोटल नौ मेडल हो गए है।


बता दें पेरिस पैरालंपिक से नितेश ने अपना पैरालंपिक डेब्यू किया है। ऐसे में पहली बार में ही उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर इतिहास रच दिया। ऐसे में वो तीसरे एथलीट बन गए है जिन्होंने देश को बैडमिंटन में गोल्ड जीताया है। नितेश से पहले प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

भारत के नाम नौवां मेडल
बता दें कि भारत को नितेश ने नौवां मेडल जितवाया है। बता दें कि अब तक शूटिंग में भारत को चार मेडल मिल चुके है। जिसमें अवनी लेखरा ने गोल्ड, मोना अग्रवाल और रूबीना फ्रांसिस ने कांस्य और मनीष नरवाल ने सिल्वर अपने नाम किया। एथलेटिक्स में भी भारत के नाम चार मेडल मिल गए है। जिसमें निषाद को हाई जम्प में रजत और डिसकस थ्रो में योगोश कथुनिया को सिल्वर मिला है। तो वहीं महिलाओं की 100 मीटर और 200 मीटर रेस में प्रीति पाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया

Ad Ad

सम्बंधित खबरें