बिग ब्रेकिंग- आरटीआइ एक्टिविस्ट एवम सामाजिक कार्यकर्ता भुवन पोखरिया पर तलवारों से हमला

चोरगलिया the misail news

नैनीताल जिले के चोर गलियां से एक बड़ी खबर आ रही है जहां सामाजिक कार्यकर्ता तथा अवैध खनन को लेकर हाईकोर्ट में आईपीएल दाखिल करने वाले भुवन पोखरिया पर तलवारों से जान लेवा हमला करने का समाचार सामने आ रहा है ।

रात्रि 7:00 बजे की घटना है जब वह हल्द्वानी से एक कार्यक्रम से अपने घर कर कर लिया लौट रहे थे तो दानी बांगर के पास काले कलर की बिना नंबर की गाड़ी में सवार चार युवाओं ने उन पर हमला करने का प्रयास किया उनकी कर को रोक रोककर उन पर हमला करने का प्रयास किया ड्राइवर साइड का दरवाजा खोलने प्रयास किया लेकिन जब भवन पोखरिया ने सीसा नहीं खोला गाड़ी भगानीचाहिए तो हमलावरों ने तलवार से शीशे को तोड़ दिया बड़ी मुश्किल से भवन पोखरिया अपनी जान बचाकर चोरगलिया क

की ओर थाने में पहुंचे जहां उन्होंने इस संबंध में शिकायत की इस हमले के बाद उनकी बेटी और पत्नी घबराई हुई है इस मामले में उन्होंने फेसबुक के माध्यम से सूचना दी

भुवन पोखरिया ने बताया कि वह रविवार को पत्नी और बेटी के संग कार से हल्द्वानी आए थे. शाम करीब साढ़े 6 बजे वह वापस घर लौट रहे थे. दानीबंगर के पास पहुंचने पर एक कार सवार चार युवक आए और उनकी कार रोक ली. उन्होंने जब कार का शीशा नहीं खोला तो हमलावरों ने कार के ड्राइविंग सीट वाले गेट के शीशे को तलवार से मारकर तोड़ दिया. हमलावरों से बचने के लिए उन्होंने अपना कार भगाई और सीधे चोरगलिया थाने पहुंच गए.


इसके बाद थाने से ही पोखरिया ने फेसबुक पर लाइव कर इस घटना की जानकारी साझा की. उनका कहना है कि वह भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे हैं. अवैध खनन को लेकर उन्होंने हाईकोर्ट में कई पीआईएल दाखिल की है. इसलिए कई लोग उनसे रंजिश रखते हैं. उन्होंने बताया कि अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस के आला अधिकारियों से सुरक्षा की मांग की गई थी. लेकिन उन्हें सुरक्षा नहीं दी गई. हमले से उनकी पत्नी और बेटी घबराए हुए हैं

.वहीं चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. पोखरिया ने थाने में आकर जानलेवा हमले का आरोप लगाया है. घटनास्थल के आसपास के फुटेज देखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी

सम्बंधित खबरें