हलद्वानी मे नया बाज़ार 5 दुकानों मे आग लगने के बाद हुआ हादसाI
हलद्वानी the misaile news
कितनी खराब किस्मत रही गलत सूचना की वजह से नया बाजार में सिलाई मशीन के दुकानदार को किसी ने वीडियो कॉल करके गलत सूचना दे दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है।
जबकि वास्तविक स्थिति यह थी कि उसकी दुकान आगजनी की दुकान से चार पांच दुकानें पीछे थी। लेकिन गलत सूचना के बाद आनन फानन में इस परिवार के लोग जो किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरादाबाद गए थे वह हड़बड़ी और जल्दी बाजी में रात को ही वहां से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए और जल्दी में पहुंचने के चक्कर में गाड़ी की गति तेज होने के चलते अचानक गाड़ी पेड़ से टकरा गई और इस दुर्घटना में माँ शबाना और उसके छोटे बेटे अबब्दुल आज्जनकी मौत हो गई जबकि बड़ा बेटा अब्दुल रहमान गंभीर रूप से घायल है ।।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के नया बाजार में विगत रात्रि अग्निकांड हुआ जिसमें पांच दुकानें जलकर खाक हो गई किसी प्रत्यक्षदर्शी ने वीडियो करके रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास देर रात हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक कार पेड़ से टकरा गई, जिससे मां और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा रात 2 से 3 बजे के बीच हुआ, जिसकी आवाज से आसपास के लोग जाग उठे। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। मृतकों की पहचान मॉडर्न सिलाई की दुकान के स्वामी आरिफ सैफी की पत्नी और उनके बेटों को सूचना दे दी कि उनकी दुकान में आग लग गई है जिसके बाद वह अपना कार्यक्रम स्थगित कर हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए लेकिन नियति को क्या मंजूर था यह कोई नहीं जान सकता था मानबूल पुर निवासी लाइन नंबर 13 का यह परिवार बल बाबा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया बनभूलपुरा लाइन नंबर 13 निवासी शबाना (45) पत्नी आरिफ सैफी और उनके बेटे अब्दुल यज्जान (15) के रूप में हुई है। वहीं, घायल बेटे अब्दुल रहमान उर्फ लवी (19) को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।