देहरादून the misaile news
पुलिस हैडक्वाटर(phq) देहरादून में भीमताल पुलिस के खिलाफ आ रही शिकायतों को गंभीरता लिया है इस मामले का संज्ञान लेते हुए भीमताल निवासी विकास भारती को पूरे विवरण के साथ शिकायत भेजने को कहा है।
जिसमें भीमताल पुलिस द्वारा अवैध निर्माण कार्यों में लिप्त तथा अवैध व्यावसायिक कार्यों को कर रहे लोगों को संरक्षण देने की शिकायत की गई है।
भीमताल निवासी विकास भारती में इस संबंध में पुलिस हैडक्वाटर देहरादून को शिकायत की थी।
मामले की गहराई तक जाए तो भीमताल पुलिस ने भाजपा नेता उसके और उसके भाई की शिकायत वह गंभीरता से नहीं लिया।
जिला विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा लिखे गए पत्र को पुलिस ने रिसीव करने से मना कर दिया था ।जिससे यह लगा कि भाजपा नेता का पुलिस में भी बड़ा रौब है ,अथवा मिली भगत होने के चलते भीमताल पुलिस में जिला विकास प्राधिकरण के सचिव द्वारा लिखे गए पत्र को गंभीरता से ना लेते हुए उसे रिसीव करने से भी मना कर दिया था।
जिससे जिला विकास प्राधिकरण का भी एक सरकारी विभाग होते हुए अस्तित्व को नकार दिया था। इस मामले के उठने के बाद आप जिला विभाग प्राधिकरण के अध्यक्ष कुमाऊं कमिश्नर उपाध्यक्ष जिलाधिकारी नैनीताल के लिए भी यह स्थिति बड़ी विचित्र बनती जा रही है कि विकास प्राधिकरण के पत्र को पुलिस गंभीरता से नहीं ले रही है