डंपर और पिकअप वाहन की हुई जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, अन्य घायल

सहसपुर से हादसे की खबर सामने आ रही है. डंपर और पिकअप वाहन के बीच चांचक के पास जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.


पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 25 अगस्त को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में ग्राम चांचक के पास डंपर और पिकअप का एक्सीडेंट हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. मौके पर देहरादून की ओर से आने वाले डंपर और विकासनगर से देहरादून की ओर फल लेकर आ रहा पिकअप वाहन दुर्घनाग्रस्त हुए थे. प्रथम दृष्टया पाया गया कि पिकअप वाहन गलत दिशा में जाकर दूसरी ओर से आ रहे डंपर से टकरा गया.

हादसे में एक की मौत
घटना में पिकअप चालक पवन सिंह (30) निवासी उत्तरकाशी और परिचालक अमर सिंह (55) वाहन के क्षतिग्रस्त होने के कारण पिकअप के अंदर फंस गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाल कर 108 एंबुलेंस के माध्यम से दून अस्पताल भेजा गया है. जहां पर चिकित्सकों ने पिकअप वाहन के परिचालक अमर सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि पवन सिंह का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Ad Ad

सम्बंधित खबरें