उत्तराखंड में यहां से पहचान बदलकर रह रहा बांग्लादेशी गिरफ्तार, बार-बार बदल रहा है बयान

उत्तराखंड से पहचान बदलकर रह रहा एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार हुआ है। स्थानीय लोगों को शक होने पर उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक बांग्लादेशी से पूछताछ की जा रही है। लेकिन वो अपने बयान बार-बार बदल रहा है।


बांग्लादेश में हो रहे बवाल के बाद उत्तराखंड के रूड़की से एक बांगलादेशी नागरिक गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पहचान बदलकर यहां रह रहे एक बांगलादेशी को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की पूछताछ के दौरान वो अपने बयान बार-बार बदल रहा है। कभी वो तीन महीने पहले रूड़की आने की बात कर रहा है तो कभी तीन महीने पहले उत्तराखंड पहुंचने की बात कह रहा है।

चोरी छिपे भारत में घुसने की बात कबूली
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में संदिग्ध ने बताया कि उसका नाम रहीमुल (43) पुत्र वात्सुमल है जो कि हाकीमपुर, तहसील नूरदीप जिला पावना, राजशाही खुलना, बांग्लादेश का रहने वाला है। उसने ये कबूल किया कि वो चोरी छिपे भारत में घुसा है। लेकिन वो कब और कैसे भारत की सीमा में घुसकर रुड़की पहुंचा इस बारे में वो सही जानकारी ना देकर पुलिस को गुमराह कर रहा है।

आर्मी क्षेत्र से सटे ढंडेरा से हुआ गिरफ्तार
आपको बता दें कि बांगलादेशी नागरिक की जहां से गिरफ्तारी हुई है वो इलाका आर्मी इलाके से सटा हुआ है। रूड़ी के ढंडेरा से बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है। आर्मी क्षेत्र से सटे क्षेत्र से गिरफ्तारी होने के कारण खुफिया विभाग और पुलिस इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है।

Ad Ad

सम्बंधित खबरें